फुटनोट
a सन् 2013 में अमरीका में 2,30,000 स्वयंसेवकों को 132 क्षेत्रीय निर्माण-समितियों के साथ काम करने की मंज़ूरी दी गयी थी। उस देश में हर साल उन समितियों ने करीब 75 राज-घर बनाने और करीब 900 राज-घरों को नया रूप देने या उनकी मरम्मत करने का काम संगठित किया था।