फुटनोट
a यह कहना सही लगता है कि “महानगरी बैबिलोन” के नाश का मतलब सभी झूठे धर्मों का नाश है, न कि उन धर्मों को माननेवाले सभी लोगों का नाश। इसलिए उन धर्मों के नाश के बाद भी ऐसे कई लोग ज़िंदा रहेंगे, मगर वे शायद धर्मों से कोई नाता नहीं रखेंगे, ठीक जैसे जकरयाह 13:4-6 में बताया गया है।