फुटनोट
b बाइबल पर टिप्पणी देनेवाली एक किताब कहती है, ‘शैतान ने जब आदम और हव्वा को लुभाया, तो उन्हें यह फैसला करना था कि वे शैतान की मरज़ी पूरी करेंगे या परमेश्वर की। तो असल मुद्दा यह था कि वे परमेश्वर की उपासना करेंगे या शैतान की। यीशु के वाकए में भी असल मुद्दा उपासना को लेकर था। वाकई शैतान एकमात्र सच्चे परमेश्वर की जगह खुद परमेश्वर बनना चाहता है।’