फुटनोट
c लूका की किताब में इन प्रलोभनों का ज़िक्र जिस क्रम में लिखा है, वह मत्ती की किताब में दिए क्रम से अलग है। मगर ऐसा मालूम होता है कि मत्ती ने जिस क्रम में लिखा, शायद उसी क्रम में शैतान ने यीशु को फुसलाया। इसकी तीन वजहों पर गौर कीजिए: (1) मत्ती ने दूसरे प्रलोभन का ज़िक्र करते वक्त यह कहकर अपनी बात शुरू की, “इसके बाद।” इससे पता चलता है कि यह प्रलोभन पहले प्रलोभन के बाद दिया गया था। (2) शैतान ने जिन दो प्रलोभनों की शुरूआत में कहा, “अगर तू परमेश्वर का एक बेटा है,” वे उसने पहले दिए होंगे। यह हम इसलिए कह सकते हैं क्योंकि शैतान ने पहले इन दो तरीकों से चालाकी से यीशु को फुसलाने की कोशिश की होगी और नाकाम होने पर उसने सीधे-सीधे उसे दस आज्ञाओं में से पहली आज्ञा तोड़ने के लिए कहा होगा। (निर्ग. 20:2, 3) (3) यीशु ने जिस प्रलोभन के वक्त शैतान से कहा, “दूर हो जा शैतान!” वह ज़रूर तीसरा और आखिरी प्रलोभन रहा होगा।—मत्ती 4:5, 10, 11.