फुटनोट
a हाबिल का जन्म शायद आदम और हव्वा के अदन से बाहर आने के कुछ ही समय बाद हुआ था। (उत्प. 4:1, 2) उत्पत्ति 4:25 कहता है कि परमेश्वर ने “हाबिल की जगह” शेत दिया। हाबिल की हत्या के बाद जब शेत का जन्म हुआ, तब आदम 130 साल का था। (उत्प. 5:3) इसलिए हम कह सकते हैं कि हाबिल की मौत करीब 100 साल की उम्र में हुई होगी।