फुटनोट
a यहेजकेल ने इन प्राणियों का जिस तरह वर्णन किया, उससे हमें परमेश्वर के नाम यहोवा का मतलब याद आता है। इस नाम का हम यह मतलब समझते हैं, “वह बनने का कारण होता है।” इस नाम का यह मतलब भी निकलता है कि यहोवा अपने मकसद को पूरा करने के लिए अपनी सृष्टि को भी जो चाहे बना सकता है। —नयी दुनिया अनुवाद का अतिरिक्त लेख क4 देखें।