फुटनोट
a यहेजकेल ने दर्शन में ऐसे लोगों की हड्डियाँ देखीं जो “मारे गए” थे, न कि अपने आप मर गए थे। (यहे. 37:9) इससे पता चलता है कि पूरे इसराएल राष्ट्र की हालत मुरदों जैसी क्यों हो गयी थी। जब दस गोत्रोंवाले इसराएल राज्य के लोगों को अश्शूरी लोग बंदी बनाकर ले गए और बाद में दो गोत्रोंवाले यहूदा राज्य के लोगों को बैबिलोनी लोग बंदी बनाकर ले गए, तो “इसराएल का पूरा घराना” एक तरह से मार डाला गया। मतलब, यहोवा के साथ उनका रिश्ता टूट गया।