फुटनोट
a इस तरह यहोवा बता रहा था कि पहले उसके लोगों ने उसके पवित्र भवन को जिस तरह अशुद्ध किया था, वैसा अब नहीं होगा। यहोवा बताता है कि पहले क्या होता था, “उन्होंने मेरे मंदिर की दहलीज़ से सटाकर अपनी [यानी झूठे देवताओं की] दहलीज़ बनायी और मेरे मंदिर के खंभे के पास अपना [यानी झूठे देवताओं का] खंभा लगा दिया, जिससे उनके और मेरे बीच सिर्फ एक दीवार की आड़ रह गयी। इस तरह उन्होंने घिनौने काम करके मेरे पवित्र नाम का अपमान किया।” (यहे. 43:8) प्राचीन यरूशलेम में यहोवा के मंदिर और लोगों के घरों के बीच सिर्फ एक दीवार थी। जब लोग यहोवा के नेक स्तरों के खिलाफ काम करते थे, तो वे दरअसल यहोवा के मंदिर के पास में ही अशुद्ध काम और मूर्तिपूजा करते थे, क्योंकि उनके घर मंदिर के पास ही थे। यह यहोवा की बरदाश्त से बाहर था।