फुटनोट
b जिस इब्रानी संज्ञा का अनुवाद “गुनाह” किया गया है, उसके बारे में एक किताब कहती है कि उसका मतलब “बहुत ही नीच काम” है। एक और किताब कहती है कि यह संज्ञा “धर्म से जुड़ी बातों के सिलसिले में इस्तेमाल होती है और ज़्यादातर नैतिक पापों के लिए या ऐसे कामों के लिए इस्तेमाल होती है जो परमेश्वर की नज़र में बहुत बुरे हैं।”