फुटनोट
c पहले, बपतिस्मा नहीं पाया हुआ एक व्यक्ति जो क्षेत्र सेवकाई में भाग लेने के योग्य बनता था एक “अनुमोदित सहयोगी” के नाम से कहा जाता था। किन्तु, “बपतिस्मा न पाया हुआ एक प्रचारक” एक और अधिक सही नाम होगा, विशेष रूप से बाइबल की उस सूचना को ध्यान में रखते हुए कि परमेश्वर का अनुमोदन एक ठोस समर्पण और मसीही बपतिस्मा का परिणाम है।