फुटनोट
a जैसा कि आज अनेक लोग करते हैं, हक्सली ने ईसाईजगत् के अन्यायों पर ग़ौर किया। अज्ञेयवाद के विषय पर एक निबन्ध में उसने लिखा: “ईसाई राष्ट्रों के इतिहास के दौरान इस स्रोत से जो पाखण्ड और क्रूरता की बौछार, झूठ, हत्याकाण्ड, और इन्सानियत की हर एक ज़िम्मेदारी के उल्लंघन बहे हैं, अगर हम उसे सिर्फ़ देख पाते, तो इस दर्शन की तुलना में नरक के हमारे बदतरीन ख़याल फीके पड़ जाते।”