फुटनोट
a सुस्पष्ट वजहों से, उस समय धर्मसन्धि के दो खण्डवाक्य गुप्त रखे गए थे, वे जो सोवियत यूनियन के विरुद्ध एक सामूहिक आगाड़ी और हिट्लर की सेना में जबरन भर्ती किए गए कैथोलिक पादरियों के कार्यों से संबंधित थे। ऐसी जबरन भर्ती वरसाई की सन्धि (१९१९), जिस से जर्मनी बाँधा हुआ था, उसके उल्लंघन में थी; इस खण्डवाक्य की खुली जानकारी वरसाई के अन्य हस्ताक्षर कर्ताओं को घबरा दिया होता।