फुटनोट
b फ्रांज़ फ़ॉन पापेन उन नाट्ज़ियों के बीच था जिनकी १९४० के दशक के आख़री हिस्से में, न्यूरेम्बर्ग, जर्मनी में, युद्ध अपराधियों के तौर से न्यायिक जाँच की गयी थी। उसे रिहा किया गया लेकिन बाद में उसने नाट्ज़ीवादी प्रभावों को दूर करनेवाले एक जर्मन अदालत से कड़ी सज़ा पायी। कुछ और समय बाद, १९५९ में, उसे एक पेपल प्रिवी चेंबर्लेन (पेपल निजी प्रबंधक) बनाया गया।