फुटनोट
a हालाँकि विस्तृत रूप से इसे लॉटरी के नाम से जाना जाता है, इस क़िस्म के जूए को पूल (समूह-निधि), स्वीपस्टेक्स (घुड़दौड़ की बाज़ी में लगी राशी), रॅफल (एक ऐसी लॉटरी जिस में इनाम पैसा या अन्य कोई चीज़ हो), अथवा किसी स्थानीय नाम से भी शायद जाना जा सकता है।