फुटनोट
b बारम्बार, जिन लोगों ने मनुष्यों के डर से यीशु और यहोवा का इन्कार किया है, उन्होंने दुनिया से भी कोई कृपा नहीं पायी। उदाहरणार्थ, मई १, १९८९ का द वॉचटावर, पृष्ठ १२; १९८२ यरबुक, पृष्ठ १६८; १९७७ यरबुक, पृष्ठ १७४-६; १९७४ यरबुक, पृष्ठ १४९-५०, १७७-८ देखें। दूसरी ओर, सुसमाचार के पक्के विरोधी भी पहले से मान लेते हैं कि गवाह यीशु और यहोवा का इन्कार नहीं करेंगे। (१९८९ यरबुक, पृष्ठ ११६-१८) मत्ती १०:३९ और लूका १२:४ भी देखें।