फुटनोट
a “आर्य श्रेष्ठता” के संबंध में, फरवरी १७, १९४० के द न्यू यॉर्क टाइम्स ने जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय के एक कैथोलिक प्रतिशासक को यह कहते हुए उद्धृत किया कि “उसने अडॉल्फ हिट्लर को यह कहते हुए सुना था कि पवित्र रोमी साम्राज्य को, जो कि एक जर्मनिक साम्राज्य था, अवश्य पुनःस्थापित करना चाहिए।” लेकिन इतिहासकार विलियम एल. शाइरर परिणाम का वर्णन इस प्रकार करते हैं: “हिट्लर धमण्ड करता था कि तीसरा जर्मन राज्य, जो जनवरी ३०, १९३३ को अस्तित्व में आया, एक हज़ार वर्ष तक टिका रहता, और नाट्ज़ियों की विशेष भाषा-शैली में इसका ज़िक्र अक़सर ‘एक हज़ार वर्ष के राज्य’ के तौर से किया जाता था। यह बारह वर्ष और चार महीनों तक बना रहा।”