फुटनोट
a आदेश इस तरह समाप्त हुआ: “अगर इन से ध्यानपूर्वक परहेज़ करो तो तुम्हारा भला होगा। तुम्हारा स्वास्थ्य अच्छा रहे!” (प्रेरितों १५:२९, N.W.) ये शब्द “तुम्हारा स्वास्थ्य अच्छा रहे” एक ऐसा वादा न था कि ‘अगर तुम लहू या व्यभिचार से परहेज़ करो, तो तुम्हारा स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।’ यह चिट्ठी की मात्र समाप्ति ही थी, जैसे, “अलविदा।”