फुटनोट
a चाहे “सहायक” के तौर पर मूर्तिमान की गयी है, पवित्र आत्मा एक व्यक्ति नहीं है, क्योंकि आत्मा के लिए एक यूनानी नपुंसकलिंग सर्वनाम (जिसका अनुवाद “यह” किया गया है) प्रयोग किया गया है। इसी प्रकार इब्रानी स्त्रीलिंग सर्वनामों को बुद्धि की प्रतिमूर्ति के लिए प्रयोग किया गया है। (नीतिवचन १:२०-३३; ८:१-३६) इसके अतिरिक्त, पवित्र आत्मा को ‘उंडेला गया,’ जो कि एक व्यक्ति के साथ नहीं किया जा सकता है।—प्रेरितों २:३३.