फुटनोट
a प्राचीन यूनान के बुद्धिमान लोगों की दर्शनशास्त्रीय बहस और जाँच-पड़ताल के बावजूद, उनके लेख दिखाते हैं कि उन्हें आशा का कोई सच्चा आधार नहीं मिला। प्रोफ़ेसर जे. आर. एस. स्टॅरट तथा सॅमयल एंगस दिखाते हैं: “जीवन के दुःखों, प्रेम की समाप्ति, आशा की धोखेबाज़ी, और मृत्यु की निष्ठुरता के विषय में किसी और साहित्य में इतना कारुणिक विलाप नहीं पाया जाता है।”—फ़ंक एड वॅगनल्ज़ न्यू “स्टैंडर्ड” बाइबल डिक्शनरि (Funk and Wagnalls New “Standard” Bible Dictionary), १९३६, पृष्ठ ३१३.