फुटनोट
a एक पायनियर सेवक ने एक अविवाहित पायनियर से अपनी पत्नी के आदर और प्रेममय सहयोग की प्रशंसा की। अविवाहित पायनियर ने सोचा कि उसके मित्र को अपनी पत्नी के दूसरे गुणों के विषय में भी कुछ कहना चाहिए था। लेकिन सालों बाद, जब अविवाहित पायनियर ने स्वयं विवाह किया, तब उसे एहसास हुआ कि पत्नी की तरफ से प्रेममय सहयोग वैवाहिक आनन्द के लिए कितना अत्यावश्यक है।