फुटनोट
d “अन्त के समय तक” का मतलब “अन्त के समय के दौरान” हो सकता है। यहाँ अनुवादित शब्द “तक” दानिय्येल ७:२५ के अरामी पाठ में दिखता है और वहाँ इसका मतलब है “दौरान” या “के लिए।” दूसरा राजा ९:२२, अय्यूब २०:५, और न्यायियों ३:२६ के इब्रानी पाठ में इस शब्द का समान अर्थ है। लेकिन, दानिय्येल ११:३५ के ज़्यादातर अनुवादों में, इसका अनुवाद “तक” है, और अगर यह सही समझ है, तो यहाँ ‘अन्त का समय’ परमेश्वर के लोगों के धीरज के अन्त का समय होना चाहिए।—“युअर विल बि डन ऑन अर्थ,” पृष्ठ २८६ से तुलना कीजिए.