फुटनोट
d यीशु ने जिस “भारी क्लेश” और “क्लेश” के बारे में कहा जो अपनी पहली पूर्ति में यहूदी व्यवस्था का विनाश था। लेकिन जो वचन सिर्फ़ हमारे दिनों को लागू होते हैं, उसने निश्चायक उपपद “वह,” का प्रयोग किया, और कहा “वह क्लेश।” (मत्ती २४:२१, २९; मरकुस १३:१९, २४, NW) प्रकाशितवाक्य ७:१४ ने इस भविष्यकालीन घटना को “वह भारी क्लेश,” अक्षरशः “वह क्लेश भारी” शब्दों से सम्बोधित किया।