फुटनोट
a एक घास-फूस का घर झाड़ियों या जंगल में से काटी गई वस्तुओं से बनाया जाता है। ढाँचा लकड़ियों और लट्ठों से बनाया जाता है, और छत तथा दीवारें पट्टों से ढके जाते हैं। इन पट्टों को लकड़ियों पर लपेटे गए खजूर के पत्तों पर बेल से टाँका लगा कर बनाया जाता है।