फुटनोट
a दरअसल, वे ग़रीब लोगों के लिए तिरस्कारपूर्ण पद “अमहाएरेट्स” या “ज़मीन के लोग” प्रयोग करके उनकी उपेक्षा करते थे। एक विद्वान के अनुसार, फरीसी सिखाते थे कि किसी व्यक्ति को इन लोगों के भरोसे पर क़ीमती वस्तुएँ नहीं छोड़नी चाहिए, ना ही उनकी गवाही पर भरोसा रखना चाहिए, ना ही मेहमान के रूप में उनका स्वागत करना चाहिए, ना ही उनके मेहमान बनना चाहिए, यहाँ तक कि उनसे कुछ ख़रीदना भी नहीं चाहिए। धार्मिक अगुए कहते थे कि एक व्यक्ति की बेटी का इन लोगों में से किसी के साथ शादी करवाना उसे एक जानवर के सामने बाँधकर असहाय छोड़ने के समान है।