फुटनोट
b सामान्य युग ७६० के क़रीब, करैती नामक एक यहूदी समूह ने ज़्यादा सख़्ती से शास्त्रवचनों से लगे रहने की माँग की। रब्बियों, “मौखिक व्यवस्था,” और तलमूद के अधिकार को तजकर उनके पास बाइबल के पाठ को योजनाबद्ध रूप से सुरक्षित रखने का और अधिक कारण था। इस समूह के कुछ परिवार निपुण मसोरा प्रतिलिपिक बन गए।