फुटनोट
b पूरे इब्रानी शास्त्र में, विवाहित पुरुषों और स्त्रियों का उल्लेख ज़्यादातर “पति” (इब्रानी, इश) और “पत्नी” (इब्रानी, इशशाह) के रूप में किया गया है। उदाहरण के लिए, अदन में यहोवा ने पद “स्वामी” और “स्वामी की सम्पत्ति” नहीं, बल्कि “पति” और “पत्नी” इस्तेमाल किया। (उत्पत्ति २:२४; ३:१६, १७) होशे की भविष्यवाणी में पूर्वबताया गया था कि निर्वासन से लौटने के बाद, इस्राएल की जाति यहोवा को पश्चातापपूर्ण रीति से “मेरा पति” कहेगी, और “मेरा स्वामी” नहीं। यह शायद सूचित करे कि शब्द “पति” का “स्वामी” से अधिक कोमल अर्थ था।—होशे २:१६, NHT, फुटनोट।