फुटनोट
b टेफिल्लिन दो छोटे चौकोर चमड़े के डिब्बे होते हैं जिनमें शास्त्रीय पाठ लिखे हुए चर्मपत्र के छोटे टुकड़े होते हैं। ये डिब्बे पारम्परिक तौर पर बाएँ बाज़ू और सिर पर कार्यदिवस की प्रातःकालीन प्रार्थनाओं के समय पहने जाते थे। मेज़ूज़ा एक छोटी चर्मपत्र प्रतिलिपि है जिसमें व्यवस्थाविवरण ६:४-९ और ११:१३-२१ लिखा होता है। इसे एक डिब्बे में रखकर चौखट पर लगाया जाता था।