फुटनोट
a ‘जादूगर’ अनुवादित इब्रानी शब्द ओझाओं की एक टोली को सूचित करता है जिन्होंने अपने पास पिशाच की शक्तियों से बढ़कर अलौकिक शक्तियाँ होने का दावा किया। यह माना जाता था कि ये लोग पिशाचों को आज्ञा मानने के लिए उकसा सकते थे और कि पिशाचों की इन ओझाओं पर एक नहीं चलती थी।