फुटनोट
a एक कुप्पी जानवर की चमड़ी से बना एक पात्र था जो पानी, तेल, दूध, दाखमधु, मक्खन, और पनीर जैसी चीज़ों को रखने के लिए प्रयोग किया जाता था। प्राचीन कुप्पियाँ बहुत ही भिन्न माप और आकार की होती थीं, उनमें से कुछ चमड़े की थैलियाँ होती थीं और अन्य कार्क सहित छोटे-मुँह के पात्र होते थे।