फुटनोट
a यहूदी दिन शाम को शुरू होता है। हमारे कलॆंडर के मुताबिक़, वह निसान १४ गुरुवार, मार्च ३१ की शाम की शुरूआत से लेकर शुक्रवार, अप्रैल १ की शाम के सूर्यास्त तक है। स्मारक गुरुवार शाम को स्थापित किया गया था, और यीशु की मृत्यु उसी यहूदी दिन के शुक्रवार दोपहर को हुई थी। वह तीसरे दिन, रविवार सुबह तड़के पुनरुत्थित किया गया था।