फुटनोट
c नवम्बर १, और १५, दिसम्बर १, १९६२, की प्रहरीदुर्ग (अंग्रेज़ी), जून १, १९९१; मई १, १९९३; जुलाई १, १९९४, की प्रहरीदुर्ग देखिए।
दिलचस्पी की बात है कि रोमियों अध्याय १३ पर अपनी टीका-टिप्पणी में, प्रोफ़ॆसर एफ़. एफ़. ब्रूस लिखता है: “इस संदर्भ से यह बिलकुल साफ़ है, जैसा कि प्रेरितिक लेखों के सामान्य संदर्भ से होता है कि सरकार केवल उन उद्देश्यों की सीमाओं में उचित रूप से आज्ञाकारिता की माँग कर सकती है जिसके लिए उसे ईश्वरीय रूप से ठहराया गया है—ख़ास तौर पर, सरकार का केवल शायद ही नहीं बल्कि ज़रूर विरोध किया जाना चाहिए जब वह उस स्वामीशभक्ति की माँग करती है जो केवल परमेश्वर को दी जानी है।”