फुटनोट
a जोसीफ़स के उदाहरण: सीनै पर्वत पर बिजली और गर्जन ने “वहाँ परमेश्वर की उपस्थिति [परोसिया] को घोषित किया।” निवासस्थान में चमत्कारिक प्रकटन ने “परमेश्वर की उपस्थिति [परोसिया] को दिखाया।” एलीशा के सेवक को घेरा डाले हुए रथों को दिखाने के द्वारा, परमेश्वर ने “अपने सेवक के सामने अपनी शक्ति और उपस्थिति [परोसिया] को प्रकट” किया। जब रोमी अधिकारी पॆट्रोनिअस ने यहूदियों को शान्त करने की कोशिश की, जोसीफ़स ने दावा किया कि ‘परमेश्वर ने’ वर्षा भेजने के द्वारा ‘पॆट्रोनिअस को अपनी उपस्थिति [परोसिया] दिखायी।’ जोसीफ़स ने परोसिया को मात्र एक समीप आने या क्षणिक आगमन पर लागू नहीं किया। इसका अर्थ था एक जारी, यहाँ तक कि अदृश्य, उपस्थिति। (निर्गमन २०:१८-२१; २५:२२; लैव्यव्यवस्था १६:२; २ राजा ६:१५-१७)—यहूदियों का प्राचीन इतिहास, (अंग्रेज़ी) पुस्तक ३, अध्याय ५, अनुच्छेद २ [८०]; अध्याय ८, अनुच्छेद ५ [२०२]; पुस्तक ९, अध्याय ४, अनुच्छेद ३ [५५]; पुस्तक १८, अध्याय ८, अनुच्छेद ६ [२८४] से तुलना कीजिए।