फुटनोट
a यहूदी धर्म का जो रूप आज अस्तित्व में है उसके लिए फरीसी काफ़ी हद तक ज़िम्मेदार थे, तो इसमें आश्चर्य नहीं कि यहूदी धर्म अब भी अपने अनेक जोड़े गए सब्त निषेधों से बच निकलने के रास्ते खोजता है। उदाहरण के लिए, सब्त के दिन एक रूढ़िवादी यहूदी अस्पताल में आनेवाला व्यक्ति शायद पाए कि लिफ़्ट हरेक मंज़िल पर अपने आप रुक जाती है ताकि यात्री लिफ़्ट के बटन को दबाने का पापपूर्ण “कार्य” करने से बच सकें। कुछ रूढ़िवादी डॉक्टर नुस्ख़ों को ऐसी स्याही से लिखते हैं जो कि थोड़े ही दिनों में उड़ जाएगी। क्यों? मिशनाह लेखन को एक “कार्य” में वर्गीकृत करता है, लेकिन यह “लेखन” को एक स्थायी निशान छोड़ना, के रूप में परिभाषित करता है।