फुटनोट
a पुस्तक यहोवा के साक्षी—परमेश्वर के राज्य के उद्घोषक कहती है: “वीडियो कैसॆट किसी हालत मुद्रित प्रकाशनों या व्यक्तिगत साक्षी का स्थान नहीं ले रहे। संस्था के प्रकाशन सुसमाचार को फैलाने में अभी भी एक अत्यावश्यक भूमिका निभा रहे हैं। यहोवा के साक्षियों का घर-घर का कार्य उनकी सेवकाई का पूरी तरह से शास्त्र पर आधारित पहलू है। लेकिन, यहोवा की अनमोल प्रतिज्ञाओं में विश्वास बढ़ाने के लिए और जो वह हमारे दिनों में पृथ्वी पर करवा रहा है उसके लिए मूल्यांकन प्रेरित करने के लिए अब वीडियो कैसॆट उपयोगी औज़ारों के रूप में इनको सहयोग देते हैं।”