फुटनोट
a मरकुस का वृत्तान्त यह भी बताता है कि गदही के उस बच्चे पर “कभी कोई नहीं चढ़ा।” (मरकुस ११:२) प्रत्यक्षतः, वह जानवर जो अब तक प्रयोग नहीं किया गया था पवित्र उद्देश्यों के लिए ख़ासकर उपयुक्त था।—गिनती १९:२; व्यवस्थाविवरण २१:३; १ शमूएल ६:७ से तुलना कीजिए।