फुटनोट
a यहाँ बाज़ी तीतुस के हाथ में थी। फिर भी, दो महत्त्वपूर्ण पहलुओं में, उसकी मंशा पूरी नहीं हो पाई। उसने शान्तिपूर्ण आत्म-समर्पण के प्रस्ताव रखे, लेकिन शहर के नेताओं ने हठपूर्वक, अवर्णनीय रूप से इन्कार कर दिया। और जब शहर की दीवारें अंततः ढाह दी गयीं, तो उसने आदेश दिया कि मन्दिर को छोड़ दिया जाए। फिर भी इसे पूरी तरह से जला दिया गया था! यीशु की भविष्यवाणी ने यह स्पष्ट किया था कि यरूशलेम उजाड़ हो जाएगा और कि मन्दिर को पूरी तरह से ढाह दिया जाएगा।—मरकुस १३:१, २.