फुटनोट
a यीशु ऐसे एक व्यापारिक कारोबार पर आक्रमण करने में साहसी था। एक इतिहासकार के अनुसार, मंदिर का कर एक ख़ास प्राचीन यहूदी सिक्के में अदा किया जाना था। इसलिए अनेक आगंतुकों को कर देने के लिए अपने पैसे को बदलने की ज़रूरत होती थी। सर्राफों को इसे बदलने के लिए एक निश्चित शुल्क लेने की अनुमति थी, और इससे बहुत रक़म कमायी जाती थी।