फुटनोट
c उनका भातृसंघ हसीदियों से शुरू हुआ। यह समूह शताब्दियों पहले यूनानी प्रभाव से लड़ने के लिए खड़ा हुआ था। हसीदियों ने अपना नाम इब्रानी शब्द ख़ासीदीम, से लिया था, जिसका अर्थ है “निष्ठावान जन” या “धर्मी जन।” संभवतः उन्होंने सोचा कि शास्त्र जिन्हें यहोवा के “निष्ठावान जनों” के रूप में सूचित करता है वह एक ख़ास तरीक़े से उन पर लागू होता है। (भजन ५०:५) वे, और उनके बाद फरीसी, व्यवस्था में लिखी बातों के हठधर्मी, स्वयं-नियुक्त रक्षक थे।