फुटनोट d ये फैक्ट्री, दफ़्तर, और आवासी अहाते परमेश्वर का महान आत्मिक मंदिर, या भवन नहीं हैं। परमेश्वर का आत्मिक मंदिर पवित्र उपासना के लिए उसका प्रबंध है। (मीका ४:१) ऐसा होने की वज़ह से वह पृथ्वी पर किसी भौतिक संरचना तक सीमित नहीं है।