फुटनोट
a उदाहरण के लिए अमरीका में, अनेक लोग स्वास्थ्य बीमा करवाते हैं हालाँकि ऐसा करना आगे चलकर महँगा पड़ता है। कुछ साक्षी परिवारों ने पाया है कि अमुक डॉक्टर अरक्तीय विकल्पों पर ग़ौर करने के लिए तब ज़्यादा इच्छुक होते हैं जब परिवार का स्वास्थ्य-बीमा होता है। अनेक चिकित्सक निश्चित बीमा योजनाओं या सरकारी स्वास्थ्य बीमा के अंतर्गत अनुमानित पैसा लेना स्वीकार करेंगे।