फुटनोट
b इनमें से हरेक दमड़ी एक लॆप्टन थी, अर्थात् उस समय इस्तेमाल किया गया सबसे छोटा यहूदी सिक्का। दो लॆप्टा एक दिन के वेतन के ६४वें हिस्से के बराबर थे। मत्ती १०:२९ के अनुसार, एक असेरिअन सिक्के से (आठ लॆप्टा के बराबर) एक व्यक्ति दो गौरैये ख़रीद सकता था, जो ग़रीब लोगों द्वारा भोजन के लिए इस्तेमाल किए जानेवाले सबसे सस्ते पक्षी थे। सो यह विधवा वाक़ई ग़रीब थी, क्योंकि उसके पास एक गौरैया ख़रीदने के लिए ज़रूरी पैसों से भी केवल आधे पैसे थे, जो एक भोजन के लिए भी काफ़ी नहीं थी।