फुटनोट
b रोम में अपनी दूसरी कैद के दौरान, पौलुस ने तीमुथियुस से “पुस्तकें, विशेषकर चर्म-पत्र” लाने को कहा। (२ तीमुथियुस ४:१३, NHT) पौलुस शायद इब्रानी शास्त्र के भाग माँग रहा था ताकि वह कैदखाने में रहते वक़्त उनका अध्ययन कर सके। वाक्यांश “विशेषकर चर्म-पत्र” शायद सूचित करता है कि पपीरस और चर्म-पत्र दोनों की किताबें इसमें शामिल थीं।