फुटनोट
d महायाजक और उसके घराने से यूहन्ना की जान-पहचान बाद में इसी वृत्तांत में ज़्यादा दिखायी गयी है। जब महायाजक का एक और दास पतरस पर यीशु का एक चेला होने का इलज़ाम लगाता है, तब यूहन्ना बताता है कि यह दास “उसके कुटुम्ब में से था, जिसका कान पतरस ने काट डाला था।”—यूहन्ना १८:२६.