फुटनोट
b मूसा की व्यवस्था ने जो निर्धारित किया था उसे देखते हुए कुछ लोग शायद पूछें कि बरनबास, एक लेवी होने के नाते भूमि का मालिक कैसे हो सकता था। (गिनती १८:२०) लेकिन ध्यान दीजिए कि यह बात ज़ाहिर नहीं कि यह भूमि फिलिस्तीन, में थी या कुप्रुस में। इसके अलावा, यह भी हो सकता है कि यह वह कब्रिस्तान हो जिसे बरनबास ने यरूशलेम में हासिल किया था। चाहे मामला जो भी हो, बरनबास ने दूसरों की मदद के लिए अपनी जायदाद बेच दी।