फुटनोट
a ‘एक सिक्के’ (इब्रानी में केसीताह) की कीमत क्या है यह निश्चित कहा नहीं जा सकता। लेकिन “सौ चांदी के सिक्कों” से याकूब के दिनों में काफी मात्रा में भूमि खरीदी जा सकती थी। (यहोशू २४:३२) इसलिए भेंट करनेवाले हरेक से “एक सिक्का” पाना भी कुछ कम नहीं था।