फुटनोट
a कुछ विद्वान दावा करते हैं कि यहूदा हनोक की किताब से हवाला दे रहा था। एक ऐसी किताब जो बाइबल का भाग नहीं है। लेकिन, आर. सी. एच. लॆन्स्की कहते हैं: “हम पूछते हैं: ‘यहाँ-वहाँ से लेकर लिखी गई यह हनोक की किताब कहाँ से आई?’ यह किताब रत्ती-रत्ती करके जोड़ी गई है और कोई भी नहीं जानता कि इसके अलग-अलग भागों की तारीखें सही भी हैं या नहीं। . . . ; कोई भी दावे के साथ नहीं कह सकता कि उसकी कुछ बातें यहूदा की पत्री में से नहीं ली गयी हैं।”