फुटनोट
c जिन जगहों पर अंत्येष्टि के रीति-रिवाज़ों की वज़ह से एक मसीही पर गंभीर परीक्षाएँ आ सकती हैं, वहाँ प्राचीन बपतिस्मे के उम्मीदवारों को इसके लिए तैयार कर सकते हैं। ऐसे नए जनों के साथ अपनी सेवकाई को पूरा करने के लिए संगठित (अंग्रेज़ी) पुस्तक के सवालों पर चर्चा करने के लिए मिलते वक्त, “प्राण, पाप व मृत्यु” और “अंतरधर्म” जैसे भागों पर ज़्यादा ध्यान दिया जाना चाहिए। इन दोनों की चर्चा के लिए वैकल्पिक सवाल दिए गए हैं। इस भाग में प्राचीन, अंत्येष्टि के गैर-शास्त्रीय रीति-रिवाज़ों के बारे में जानकारी दे सकते हैं ताकि बपतिस्मा लेनेवाला उम्मीदवार यह जान ले कि ऐसी स्थितियों का सामना करते वक्त परमेश्वर का वचन उससे क्या माँग करता है।