फुटनोट
a अभिव्यक्ति “पैने पर लात मारना” साँड की उस हरकत का वर्णन करता है जब वह धारदार छड़ पर लात मारता है जिसका इस्तेमाल साँड को हाँकने और उसे रास्ता दिखाने के लिए किया जाता है। उसी तरह मसीहियों को सताने से खुद शाऊल को ही हानि होती क्योंकि वह उन लोगों के विरुद्ध लड़ रहा था जिनके पीछे परमेश्वर का हाथ था।