फुटनोट
a गलतियों २:३ में तीतुस को यूनानी (हेल्लेन) कहा गया है। इससे यह अर्थ निकाला जा सकता है कि वह यूनानी परिवार से था। बहरहाल ऐसा दावा किया जाता है कि कुछ यूनानी लेखकों ने बहुवचन (हेल्लेनीस) का इस्तेमाल उन गैर-यूनानियों के लिए किया, जिन्होंने यूनानी भाषा और संस्कृति अपनायी थी। तो हो सकता है कि तीतुस इस अर्थ में यूनानी रहा हो।