फुटनोट
a ज़रूरी नहीं कि शब्द “कैसर के घराने” का इस्तेमाल उस समय राज करनेवाले नीरो के अपने परिवार के लिए किया गया हो। इसके बजाय, यह शायद घरेलू नौकर-चाकरों और छोटे-मोटे कर्मचारियों का ज़िक्र करता है जो शाही घराने और उनके कर्मचारियों के लिए खाना पकाने और साफ-सफाई का काम करते थे।